‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1) थलपति 65 का फर्स्ट लुक और टाइटल रिलीज़ 2) फिल्म सेंसरशिप नियमों में बदलाव कीप्रक्रिया शुरू 3) द फैमिली मैन बना दुनिया का चौथा सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ 4) मीकापर गाना बनाने के चक्कर में बंद हुआ KRK का यूट्यूब चैनल 5) इंडिया में रिलीज़ सेपहले ही लीक हो गया फास्ट एंड फ्यूरियस 9