‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1) कॉमेडियन डेव शपेल पर स्टेज शो के दौरान हमला 2) आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का ट्रेलर आया 3) कोरियन मनी हाइस्ट की रिलीज़ डेट घोषित 4) सलमान के साथ ईद पार्टी के बाद शहनाज़ गिल हुईं ट्रोल 5) 'दोस्ताना 2' से निकाले जाने पर पहली बार बोले कार्तिक