पठान और चेन्नई एक्सप्रेस से पहले, शाहरुख खान की मैं हूं ना उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक थी. 2004 में कमाई के मामले में यह दूसरी सबसे सफल फिल्म थी. फराह खान की मैं हूं ना ने उस समय दुनिया भर में 84 करोड़ रुपये कमाए थे. चलें जैसे हवाएं और तुमसे मिलके उस समय के सबसे पसंदीदा गाने थे. अब, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अमृता राव ने फिल्म के बारे में अपना अनुभव साझा किया है और शाहरुख के साथ शूटिंग करना कैसा रहा! देखिए वीडियो.