मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. आज कहानी एक ऐसे एक्टर की, जो इंडिया का सबसे महंगा मॉडल हुआ करता था. जिसे करण जौहर 'कभी खुशी कभी ग़म' से लॉन्च करना चाहते थे. हम बात कर रहे हैं फरहान उर्फ जॉन अब्राहम की. # बेटे का नाम जॉन अब्राहम, पापा का नाम अब्राहम जॉन! # फिल्मों में कैसे आए जॉन अब्राहम? # जो फिल्म अक्षय कुमार करने वाले थे, उसमें जॉन को काम मिला! # जब एक फिल्म से देशभर में जॉन अब्राहम ने 'धूम' मचा दिया!