फिल्म सोल्जर के रिलीज के बाद बॉबी देओल के करियर में एक ड्रामेटिक मोड़ आता है.उनके लंबे बाल वाले जाबड़ लुक ने फैंस का ध्यान काफी आकर्षित किया था. इसके चलतेउन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रख्यति मिली. साल 1998 में आई ये फिल्म एकसच्ची घटना पर आधारित थी. पंजाब की एक महिला थी जिसने अपने माथे पर लिखवा रखा था किउसके पति को देशद्रोही हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे अब्बास मस्तान और बॉबीदेओल के साथ फिल्म में काम कर रही थीं प्रीति जिंटा और राखी गुलजार. मगर, बॉबी इसफिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. धर्मेंद्र ने इस फिल्म के लिए सनी का नाम दिया था.मगर बॉबी इस रोल में आते हैं और बाकी फिर सब इतिहास है. आज के बॉलीवुड किस्से के इसएपिसोड में जानेंगे कि कैसे बॉबी को ये रोल मिला. देखें वीडियो.