नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘मेड’. 1 अक्टूबर 2021 को हिन्दी और इंग्लिश में नेटफ्लिक्स पररिलीज़ हुई. और इस वक़्त नेटफ्लिक्स के टॉप 10 स्ट्रीमिंग वेब सीरीज़ की लिस्ट मेंशामिल है. कहानी के केंद्र में पच्चीस साल की लड़की एलेक्स है, जो आधी रात को अपनीदो साल की बच्ची, कुछ सामान और जेब में सिर्फ़ अट्ठारह डॉलर लेकर अपने शराबीबॉयफ्रेंड का घर छोड़ देती है. फिर आगे की पूरी सीरीज़ एक सिंगल मदर के फाइनेंशियल औरइमोशनल स्ट्रगल पर आधारित है. इसी का हमने रिव्यू किया है. देखिए वीडियो.