हिमेश रेशमिया ने साल 2022 में एक एक्शन फिल्म अनाउंस की थी. उसका टाइटल था BadassRavikumar. फिल्म के तीन मिनट के अनाउंसमेंट टीज़र में बताया गया कि इसे 2023 मेंरिलीज़ किया जाएगा. साल बीत गया लेकिन फिल्म को लेकर कोई खबर नहीं आई. हालांकि अबफिल्म को लेकर एक साथ दो बड़े अपडेट आए हैं. पहला तो ये कि हिमेश की फिल्म अगले सालदशहरा यानी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होने जा रही है. दूसरा ये कि फिल्म को अपनाविलन मिल गया. देखें वीडियो.