Salman Khan की Tiger 3 दिवाली के दिन रिलीज की गई. इसके पीछे मंशा थी कि दिवाली केबाद की छुट्टियों को भुनाया जा सके. रिलीज के दूसरे दिन यानी सोमवार को तो इसकाफायदा भी हुआ. लेकिन तीसरे दिन से कलेक्शन गिरना शुरू हुआ कि उठा ही नहीं. चौथे दिनफिल्म की कमाई में 52 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई. पांचवे दिन भी कलेक्शन गिराही, कुछ खास कमाल नहीं हुआ.