Michelle Yeoh ने Everything Everywhere All At Once के लिए बेस्ट एक्ट्रेस काOscar Award जीता है. ऑस्कर के इतिहास में ऐसा करने वाली वो पहली एशियाई महिला हैं.मिशेल का करियर लगभग चार दशकों में फैला है. एक ऐसी डांसर जिन्होंने कभी मार्शलआर्ट्स में ट्रेनिंग नहीं ली. फिर भी जैकी चैन जैसे कलाकारों के साथ हड्डीतोड़ एक्शनकिया. वो भी पूरी सफाई से. मिशेल योह की पूरी कहानी क्या है, आज आपको वही बतातेहैं. देखिए वीडियो.