ये दी लल्लनटॉप के लिए गजेंद्र सिंह भाटी द्वारा दी फ्रीलांसर सीजन 1 वेब सीरीज कारिव्यू है. बेबी और स्पेशल ऑप्स फेम नीरज पांडे द्वारा निर्मित और भाव धूलियाद्वारा निर्देशित इस डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल में मोहित रैना, अनुपम खेर,कश्मीरा परदेशी, जॉन कोककेन, सारा जेन डायस, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस, आयशा रजामिश्रा, नवनीत मलिक हैं. फ्रीलांसर की कहानी क्या है? सीज़न 1 भाग 2 - निष्कर्षकैसा है? सभी कलाकारों की एक्टिंग कैसी है?