'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:1. 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ 'जेन वी' का पोस्टर आउट2. अक्षय कुमार की 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' की रिलीज़ डेट आई3. विवेक की 'द वैक्सीन वॉर' में राइमा सेन, नाना पाटेकर4. आमिर की 'कैम्पियोनेस' मूवी में फरहान अख्तर होंगे?5. 20 जून को आएगा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र