'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:- शाहरुख-करण के साथ शुरू होगा 'कॉफी विद करण 8'- सलमान के खिलाफ शिकायत को कोर्ट ने खारिज किया- 'पठान' में शाहरुख-सलमान का पोस्ट क्रेडिट सीन कैसे बना?