आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'किंग' की, शाहरुख नेहाल ही में खुद इस पर लेटेस्ट अपडेट दिया है. इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल की'कंगुवा' के ट्रेलर के बारे में भी बात करेंगे. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि किसफिल्म में शाहरुख़ और आर्यन के साथ अबराम ने भी अपना डेब्यू कर लिया है. देखिएवीडियो.