‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:- 'ब्रह्मास्त्र' में बार-बार शिवा का नाम क्यों ले रही हैं आलिया- क्या होगी सनी की 'गदर पार्ट 2' की कहानी, पता चल गया- 'पोन्नियिन सेलवन' का दूसरा पार्ट कब आएगा, पता चल गया