'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:1. एनिमेटेड सीरीज़ 'इनविन्सिबल 2' का पोस्टर आया2. 'लियो' के हिंदी पोस्टर में थलपति विजय-संजय दत्त3. 'एनिमल' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आया4. 'फुकरे 3' के लिए सलमान ने पुलकित को दी बधाई5. 'लियो' का हिंदी वर्जन थिएटर्स में नहीं होगा रिलीज़