'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे: 1. क्रिस इवांस एक्टिंग से लेंगे रिटायरमेंट 2. नेटफ्लिक्स की 'ओल्ड डैड्स' का ट्रेलर आया 3. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की एडवांस बुकिंग शुरू 4. थलपति विजय की 'लियो' का तमिल पोस्टर आउट 5. सान्या ने कहा, ''शाहरुख से बहुत कुछ सीखा''