रायन रेनॉल्ड्स. ‘डेडपूल’ वाले रायन रेनॉल्ड्स. अपने टंग इन चीक किस्म के ह्यूमर केलिए मशहूर. यही वजह है कि वो तकरीबन हर दूसरी फिल्म में सेम लगने के बावजूदएंटरटेनिंग लगते हैं. उनकी एक नई फिल्म आई है, ‘द एडम प्रोजेक्ट’. नेटफ्लिक्स पररिलीज़ हुई इस फिल्म में रायन के कैरेक्टर का नाम एडम है. कहानी खुलती है 2050 से.जहां एडम एक स्पेसक्राफ्ट में कहीं भागने की कोशिश कर रहा है. उसे रोकने के लिए कुछलोग पीछे पड़े हैं. देखिए वीडियो.