2025 की दिवाली पर Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna स्टारर Thamma औरHarshvardhan Rane, Sonam Bajwa की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat का क्लैश हुआथा. आमतौर पर ऐसा होता है कि दो फिल्मों के क्लैश से किसी एक को बड़ा नुकसान होताहै. लेकिन यहां दोनों फिल्में बम्पर कमाई किये जा रही हैं. ‘थामा’, आयुष्मान खुरानाके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी. फिल्म ने पहले दिन 25.11 करोड़रुपये कमाए थे. ‘थामा’ को दिवाली की छुट्टी का भी फायदा मिला. हालांकि वर्किंग डेपर फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. फिल्म के चार दिनों की कमाई कितनी है,जानने के लिए देखें वीडियो.