मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. मैटिनी शो में हमारेआज के सेग्मेंट का नाम है- कहां गए ये लोग. इसमें चर्चा उन सेलेब्रिटीज़ पर होतीहै, जो एक दौर में बहुत चर्चित हुआ करते थे. मगर अचानक से कहीं गायब हो गए. लंबेअर्से बाद वापस आए मगर वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए. ऐसा ही एक नाम हैं वत्सल सेठ.'टार्ज़न- द वंडर कार' फेम वत्सल सेठ.# वो टीवी एक्टर जो इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उसका नाम भूल गए! # वत्सल को कैसे मिलीफिल्म 'टार्जन- द वंडर कार'? # फिल्मों का हीरो टीवी पर विलन बनकर आया, तो हाहाकारमच गई! # जब अचानक से छपने लगी वत्सल की शादी से जुड़ी फर्जी खबरें! # आज कल कहांहैं वत्सल सेठ?