KGF 2 के बाद से Yash की अगली फिल्म का इंतज़ार चल रहा है. मगर उन्होंने भरपूर समयलेकर एक एक्शन थ्रिलर साइन की है. इस फिल्म का नाम है Toxic. ‘टॉक्सिक’ में यश,नयनतारा, कियारा और Tara Sutaria नज़र आएंगी. इसके अलावा Huma Qureshi भी फिल्म काहिस्सा बताई जा रही हैं.