Ajay Devgn और Om Raut ने साल 2020 में फिल्म बनाई थी Tanhaji: The UnsungWarrior.अजय को भी पिक्चर के लिए कई अवॉर्ड्स मिले. अजय और ओम 'तान्हाजी' का सीक्वलबनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. सीक्वल मतलब किसी गुमनाम योद्धा की कहानी को इस बिगबजट फिल्म में दिखाया जाएगा. 'तान्हाजी' के समय से ही इस फिल्म फ्रेंचाइज़ को बनानाचाहते थे. दोनों देश के इतिहास के ऐसे ही दिग्गजों की ज़िंदगी पर फिल्म बनाना चाहतेथे. अब फिर से इस फ्रेंचाइज़ फिल्म पर काम शुरू कर दिया गया. देखें वीडियो.