टीवी का सबसे पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. पिछले 16 सालों से ऑन एयरहो रहे इस शो के करीब 4000 एपिसोड्स अब तक रिलीज़ किए जा चुके हैं. इस शो को लेकरचर्चा चलती ही रहती है. कभी इसके एक्टर्स को लेकर तो कभी प्रोड्यूसर को लेकर. 'तारकमेहता...' के कंटेंट पर भी अक्सर जोक्स बनते रहते हैं. किरदारों को लेकर मज़ाकबनाया जाता है. अश्लील तरह के कंटेंट और जोक्स भी बनाए जाते हैं. मगर अब दिल्लीहाईकोर्ट ने ऐसे कंटेंट को बिना इजाज़त के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. मतलब अबशो के नाम पर, इसके किरदारों के नाम पर किसी भी तरह का गैरकानूनी या बिना परमिनशनके कंटेंट नहीं बनाया जा सकेगा. देखें वीडियो.