सुनील शेट्टी आजकल लगातार 'हेराफेरी 3' को लेकर चर्चाओं में हैं. हर जगह उनकेइन्टरव्यूज छप रहे हैं. इनमें से तमाम बातें और किस्से निकल रहे हैं. ऐसा ही एकइन्टरव्यू उन्होंने ईटाइम्स को दिया है. इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, गोविंदा,अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सनी देओल से अपनी दोस्ती को लेकर बात की है. सबसे मज़ेदारबात सुनील ने संजू बाबा को लेकर कही है. उन्होंने बताया है कि वो संजय दत्त से दूरभाग जाया करते थे. वो उन्हें बहुत परेशान करते थे. सुनील ने गोविंदा नाराज़गी की वजहभी बताई है. साथ ही गोविंदा के लिए एक मैसेज भी दिया है. चलिए आपको सब विस्तार सेबताते हैं.