Gully Boy के बाद Zoya Akhtar की अगली फिल्म आ रही है. इसका नाम है The Archies. जोकि इसी नाम के अमेरिकन कॉमिक बुक पर बेस्ड है. ये फिल्म लगातार खबरों में बनी हुईथी. क्योंकि इससे Shahrukh Khan की बिटिया Suhana Khan, Amitabh Bachchan के नातिAgastya Nanda और Sridevi की छोटी बेटी Khushi Kapoor अपना फिल्म करियर शुरू करनेजा रहे हैं. आज 'द आर्चीज़' का ट्रेलर आया है. देखें वीडियो.