ओपनिंग के मामले में ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.इंडिया की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन26 करोड़ था. मार्वल की इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘अवेंजर्स: एंड गेम’थी. उसने पहले दिन 31 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ नेइन दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अभी लंबा वीकेंड पड़ा है. ज़ाहिर है कई औररिकॉर्ड्स टूटेंगे. ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ इंडिया में रिकॉर्ड 3264 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी. देखें वीडियो.