‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1.'नो टाइम टू डाई' का वर्ल्ड प्रीमियर फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम होगा 2.सोनू सूद नेबताया IT सर्वे के वक्त स्टार्स ने क्यों नहीं दिया साथ? 3.अजय देवगन की 'मे-डे' काटाइगर की 'हीरोपंती 2' से क्लैश 4.आर माधवन की 'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' 2022 मेंहोगी रिलीज़ 5.सलमान खान की 'टाइगर 3' और शाहरुख खान की 'पठान' का होगा क्लैश?