Akshay Kumar की Sky Force का ट्रेलर आ गया है. अक्षय और उनके फैन्स को उम्मीद हैकि ये फिल्म उनके करियर के सूखे को खत्म करेगी. अक्षय की बीते कुछ सालों कीज़्यादातर फिल्में फ्लॉप वाली कैटेगरी में ही गिरीं. स्काय फोर्स के ट्रेलर लॉन्चके मौके पर अक्षय ने पिछले साल आई अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की. अक्षय की 'बड़ेमियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में' आई. इसके अलावा 'स्त्री 2' और 'सिंघमअगेन' में उनका गेस्ट अपीरिएंस था. 'स्त्री 2' और 'सिंघम अगेन' तो चली मगर अक्षय कीबाकी तीनों फिल्में फ्लॉप हो गईं. 'खेल-खेल में' तो ओटीटी पर आई थी. मगर फिर भी उसेउतना अटेंशन नहीं मिला. देखें वीडियो.