इस दिवाली रिलीज हुई सिंघम अगेन 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है.मूवी ने 11 दिनों में 211 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ‘सिंघम अगेन’ का जबट्रेलर आया था तो सबसे ज्यादा चर्चा Deepika Padukone की हुई थी. उन्हें खूब ट्रोलकिया गया था. अब रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका के किरदार ‘शक्ति शेट्टी’को एक बड़ा अपडेट दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘शक्ति शेट्टी' के किरदार कोइंट्रोड्यूस करने की वजह बताई है. ये भी बताया है कि उनके इस कॉप यूनिवर्स में’लेडी सिंघम' वाले किरदार को इंट्रोड्यूस करने में वक्त क्यों लगा.