1000 करोड़ी फिल्म 'पठान' देने वाले सिद्धार्थ आनंद, 'पठान 2' क्यों नहीं डायरेक्ट करेंगे?
सिद्धार्थ आनंद भले ही 'पठान 2' को डायरेक्ट नहीं करेंगे. मगर इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वो आगे कभी YRF के साथ काम नहीं करेंगे. 'वॉर' और 'फाइटर' के बाद सिद्धार्थ 'टाइगर वर्सज़ पठान' की ज़िम्मेदारी उठाएंगे