एक्टर और मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया. मुंबई के कूपर अस्पताल ने कन्फर्म किया कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की अचानक आई खबर ने फ़िल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. अब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं है. 40 साल की छोटी उम्र में ही वो दुनिया से रुखसत हो गए हैं. टीवी, फिल्मों में अपने नाम का परचम लहराने वाले सिद्धार्थ का ये सफ़र इतना आसान भी नहीं रहा. टीवी पर बहुत सी छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाने के बाद उन्हें ये लोकप्रियता हासिल हुई थी. उनकी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.