Shahrukh Khan की अगली फिल्म Sujoy Ghosh के साथ होने वाली है. जिसका नाम होगाKing. मूवी में उनके साथ उनकी बेटी Suhana Khan भी होंगी. अब एक्स (ट्विटर) पर एकफोटो वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर स्पेन की है. जहां शाहरुख ने'किंग' की शूटिंग चालू कर दी है. पहले इस फोटो के बारे में जानते हैं. हर्ष मिश्राके ट्विटर अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें शाहरुख, समुद्र के किनारे कुछलोगों के साथ बैठे दिख रहे हैं. ये किसी मीटिंग जैसा दृश्य है. ऐसा लग रहा है किशाहरुख का किरदार किसी तरह की डील करने की कोशिश कर रहा है. फोटो के ऊपर किंग लिखाहै. ट्वीट करते हुए बताया गया है कि ये 'किंग' के सेट की तस्वीर है. देखें वीडियो.