Shahrukh Khan इन दिनों ब्रेक में हैं. लेकिन इस बीच इंटरनेट पर उनकी एक तस्वीरवायरल हो रही है. इसमें वो पुलिस की वर्दी में, बाइक पर सवार हैं. लोग इस फोटो कोउनकी अगली फिल्म से जोड़ रहे हैं. हाल में शाहरुख ने शूजीत सरकार के साथ एक ऐड शूटकिया है. लेकिन वो एक बिस्कुट का ऐड है. पुलिस की वर्दी पर क्या अपडेट आया है? क्यापता चला? देखिए वीडियो.