अनुभव सिन्हा (डायरेक्टर), आशुतोष राणा और राजकुमार राव अपनी फिल्म के बारे में बातकरने के लिए लल्लनटॉप में सौरभ द्विवेदी के साथ शामिल हुए. जब से ट्रेलर रिलीज हुआहै फिल्म चर्चा में बनी हुई है. और उन्हें ट्रेलर को फिर से रिलीज करना पड़ा.लल्लनटॉप सिनेमा के इस इंटरव्यू में, टीम ने 'भीड़' के कैसे बनी, सफर कैसा रहा औरकब रिलीज होगी और एक-दूसरे के काम के बारे बात की. देखिए वीडियो.