Kartik Aaryan और Kiara Advani की फिल्म Satyaprem Ki Katha रिलीज़ हो चुकी है.मराठी सिनेमा में बढ़िया काम कर चुके समीर विद्वांस ने इस फिल्म को बनाया है. करणश्रीकांत शर्मा ने फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे हैं. ट्रेलर देखकरमुझे लगा था कि ये बड़ी टिपिकल सी फिल्म होने वाली है, मैं कितना गलत साबित हुआ औरकितना सही, अब उस बारे में बात करते हैं. मूवी कैसी है जानने के लिए देखें वीडियो.