बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा था? इस सवाल का जवाब के देने के लिए एसएस राजामौलीने ‘बाहुबली’ का पार्ट-2 बनाया था. पहले पार्ट को पांच साल पूरे हो चुके हैं औरदूसरे पार्ट को तीन साल. इस फिल्म को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भीबढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. दोनों ही फिल्मों ने छप्पर फाड़ कमाई थी. ये फिल्मेंतेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में डब हुई थी. अब खबर है कि इस फिल्म में जो सबसेइंट्रस्टिंग कैरेक्टर था, यानी कटप्पा, उसका रोल सत्यराज नहीं, बल्कि बॉलीवुड केकांचा निभाने वाले थे. देखिए वीडियो.