संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ की काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है किफिल्म में प्रभास का किरदार काफी खतरनाक होगा. वो काफी वॉयलेंट रूप में दिखेंगे. वेफिल्म में एक पुलिस ऑफिसर बने हैं, जो दिमाग से काफी गर्म है और बिना सोचे-समझे कुछभी करता है. अब खबर है कि वांगा की इस फिल्म में हीरोइन कुछ करेगी, जो अब तक उनकीफिल्म की किसी भी एक्ट्रेस ने नहीं किया है. वो क्या है? जानने के लिए देखेंवीडियो.