Tiger 3 पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में Salman Khan के करियर की सबसेज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने मंगलवार तक दुनियाभर से 240करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिकफिल्म ने तीन दिनों में देशभर से ग्रॉस 176.85 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहींदेशभर से फिल्म का नेट कलेक्शन 147.50 करोड़ रुपए है. इसमें से 144.50 करोड़ रुपएफिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कमाए हैं. इसी के साथ 'टाइगर 3', Shahrukh Khan की Jawanऔर Pathaan के बाद तीन दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.देखें वीडियो.