एक्ट्रेस और सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर उन पर हमला बोल दिया है. सोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जहां वो और सलमान नज़र आ रहे थे. साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा. हालांकि ये पोस्ट पब्लिश करने के थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. लेकिन इंटरनेट पर जो पड़ गया, वो वहीं का होकर रह गया. उसी तरह सोमी के पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी मौजूद है.