सलमान की फ़िल्म 'सिकंदर' का अमिताभ बच्चन से क्या कनेक्शन है?
70 के दशक में ‘ज़ंजीर’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों के केंद्र में ऐंग्री यंग मैन रहे. इससे Amitabh Bachchan की छवि ऐंग्री यंग मैन के रूप में बनी. अब, Sikandar में Salman Khan की छवि उसी तरह बनाने की बात हो रही है.