बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसबार इंडियन डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर एआर मुरुगादोस ने सलमान की फिल्म सिकंदर परटिप्पणी की. जिसका जवाब सलमान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड पर दिया है.एआर मुरुगादोस ने सिकंदर पर क्या कहा? सलमान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोडमें क्या जवाब दिया? जानने के लिए वीडियो देखें.