कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने रीयल टाइम चेक क्लियरेंस की सुविधा का ऐलानकिया था. यानी सेम डे पर आपका चेक क्लियर हो जाएगा. अब इस सुविधा में कुछ समस्याएंसामने आ रही हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. रीयल टाइम चेक क्लियरेंस की सुविधाक्या है? इसकी वजह से लोग परेशान क्यों हुए? पूरा मामला जानने के लिए आज का खर्चापानी शो देखें.