सलमान खान Salman Khan) और सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की जोड़ी आठ साल बादलौटने वाली है. दोनों ने अब तक कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसमें मैंनेप्यार किया, हम आपके हैं कौन और प्रेम रतन धन पायो शामिल है. पिंकविला की हालियारिपोर्ट के मुताबिक सलमान और सूरज ‘प्रेम की शादी’ को फिर से शुरू करने के मूड मेंनहीं हैं. लेकिन सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट पर कामकर रहे हैं. इस पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.