महीनों लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार सेक्रेड गेम्स का सीज़न 2 आ ही गया.गुरुजी के किरदार में पंकज त्रिपाठी इस सीजन का सबसे खूबसूरत हासिल है. दूसरी तरफ़ सरताज के किरदार में सैफ़ से कई जगह एक्सपेरिमेंट करवाए गए हैं.इस बार विक्रमादित्य मोटवाने की जगह अनुराग कश्यप के साथ डायरेक्शन संभाल रहे हैं नीरज घ्येवान. कैसा है ये सीजन? चलिए जान लेते हैं.