'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के दो एपिसोड ही अभी रिलीज़ हुए हैं. दोनों ने ही मार्केट मेंतहलका मचा दिया है. दर्शकों को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की कमी बिल्कुल नहीं खल रही. सबकोदोबारा वही पुराना GOT वाला स्वाद मिल रहा है. एकाध शिकायतें तो हैं, पर HOTD जैसेविस्तारित यूनिवर्स में छोटी शिकायतें तो आम हैं. इन शिकायतों और पिछले दोएपिसोड्स के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं. चूंकि आज सोमवार है, इसलिए HOTD कातीसरा एपिसोड भी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने लगा है. देखते हैं इसमें क्या ख़ास है?देखिए वीडियो.