Ramayana के फर्स्ट लुक ने हर तरफ गर्दा उड़ा दिया. इसके ग्राफिक्स और म्यूजिक की तो तारीफ हो ही रही. साथ ही Ranbir Kapoor और Yash की कास्टिंग को भी जबरदस्त हाइप मिल रही है. इसमें ज्यादातर Ram Charan के फैन पेजेस शामिल हैं. उनके मुताबिक मेकर्स को भगवान राम के रोल में रणबीर की जगह राम चरण को कास्ट करना चाहिए था. ऐसा ना करके उन्होंने बड़ी गलती कर दी है. राम चरण के फैन पेजेस की ये डिमांड कोई नई नहीं है. ऐसी मांग SS राजामौली की RRR के समय से हो रही है. इसमें अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में राम चरण को कास्ट किया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.