दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग क्यों रुकी?
Ranbir Kapoor की Ramayan फिर से लीगल पचड़े में फंस गई है जिसकी वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई है. दरअसल प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म के इंटलैक्चुअल राइट्स उनके पास है. अब मधु ने फिल्म छोड़ दी है जिसकी वजह से वो प्रोड्यूसर्स से कॉपी राइट क्लेम चाहते हैं.