Pushpa 2 The Rule ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. फिल्म ने 32 दिनों में 1831करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. ये ‘बाहुबली 2’, KGF 2, ‘पठान’ और‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पहले स्पॉट पर Aamir Khan कीफिल्म Dangal है. Allu Arjun की फिल्म की कमाई थम नहीं रही है. फिल्म बनाने वालेमैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंस किया कि 11 जनवरी से ‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्ज़नसिनेमाघरों में उतारा जाएगा. यानी 20 मिनट की नई फुटेज देखने को मिलेगी. फिल्म केइस कट में कौन-से नए सीन होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं बताया. मगर उन्होंनेजो नया पोस्टर उतारा है, उससे थोड़ी हिंट मिलती है. क्या दिखाने वाले हैं मेकर्स,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.