Sanjay Dutt इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. पैन इंडिया फिल्म KD-The Devil नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. प्लस वो Prabhas की फिल्म The Raja Saab और Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar में भी दिखाई देंगे. रिसेंटली 'केडी. द डेविल' के टीजर लॉन्च मौके पर संजय ने 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश को लेकर बात की. वो नहीं चाहते दोनों फिल्मों का क्लैश हो. 'द राजा साब' और 'धुरंधर' दोनों ही 05 दिसंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल हैं. दोनों ही फिल्में पैन इंडिया लेवल की हैं. 'धुरंधर' में रणवीर के अलावा कई धुरंधर कलाकार हैं, जिनको देखने जनता थिएटर जरूर पहुंचेगी. देखें वीडियो.