प्रभास स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साब' 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीजहो गई है. फिल्म में जरिना वहाब, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धिकुमार, बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाया है. इसके राइटर और डायरेक्टर मारुतिहैं. फिल्म की कहानी क्या है? क्या इसे देखने में मजा आएगा? कुछ मसालेदार मिलेगा भीया नहीं? जानने के लिए फिल्म देखिए वीडियो.