‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'ब्लैक विडो' की OTT रिलीज़ पर भड़के थिएटर ओनर्स 2. संजय लीला भंसाली संग कामनहीं करना चाहते रणबीर? 3. किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' में जैकलीन फर्नांडिसहोंगी 4. अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का ट्रेलर 3डी में रिलीज़ होगा? 5. तापसी पन्नूऔर गुलशन ने शुरू कर दी 'ब्लर' मूवी की शूटिंग